पीएम मोदी ने लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम शैली में की बातचीत
March 09, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवसारी में लखपति दीदियों से मुलाकात की और उनस बातचीत की। नोटपैड और पेंसिल हाथ में लिए प्रधानमंत्री चर्चा के मुख्य बिंदुओं को नोट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। अधिकांश महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, उनकी नीतियों और उनके द्वारा दी गई प्रेरणा के कारण ही वे लखपति दीदियां बनने में सफल हुई हैं।
लखपति दीदियों के सकारात्मक अनुभव और प्रगति को सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य जल्द ही पार हो सकता है और आने वाले समय में 5 करोड़ तक भी पहुंचा जा सकता है। महिलाओं ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ वर्षों में वे लखपति दीदी कार्यक्रम की जगह करोड़पति दीदी कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं।
एक ड्रोन पायलट ने कहा कि वह विमान तो नहीं उड़ा सकती, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की वजह से उसे ड्रोन पायलट बनने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके घर और गांव में उन्हें भाभी के बजाय पायलट के नाम से पुकारा जाता है।
व्यापार विस्तार योजना पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों को सुझाव दिया कि वे अपने कारोबार को ऑनलाइन लाएं ताकि बाजार तक उनकी पहुंच बढ़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी तरह की महिलाएं विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ेंगी।
बाजरा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की पहल की सराहना करते हुए एक महिला ने कहा कि गुजरात का उनका खाखरा लोकप्रिय हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों के कारण खाखरा अब गुजरात तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है। एक महिला ने कहा कि बातचीत के लिए आमंत्रण मिलना उनके लिए बहुत गर्व का क्षण था। कुछ पड़ोसियों ने तो मजाकिया अंदाज में अनुरोध भी किया कि वे बैठक के दौरान उनके बारे में शिकायत न करें।