जामो: मनोज पासी सरमें बने भाजपा मंडल अध्यक्ष
March 29, 2025
जामो/अमेठी। सरमें निवासी मनोज पासी को भारतीय जनता पार्टी के अमेठी एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा भारतीय जनता पार्टी मंडल जामों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं श्री पासी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मैं सभी को साथ लेकर के चलूंगा और जो भी मुझसे बन पड़ेगा पीड़ित लोगों की हमेशा सहायता करता था और करता रहूंगा पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया में नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
