5 कोरियाई महिलाओं से रेप के मामले में भारतीय दोषी, 40 साल की मिली सजा
March 09, 2025
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक प्रमुख व्यक्ति को पांच कोरियाई महिलाओं के साथ बलात्कार करने के अपराध में 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने साफ किया कि उसे 30 साल तक पैरोल का कोई अधिकार नहीं मिलेगा. ये मामला ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों में से एक माना जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की ‘डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ ने शुक्रवार ( 8मार्च) को 43 वर्षीय बालेश धनखड़ को इस अपराध के लिए दोषी करार दिया. 'ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार धनखड़ ने सिडनी में अपने घर पर नौकरी के लिए एक फर्जी विज्ञापन जारी किया था. जब महिलाएं इंटरव्यू के लिए पहुंचीं तो उसने उनके साथ छेड़छाड़ की और फिर बेहोश करके बलात्कार किया.
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने न सिर्फ इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया बल्कि इसका वीडियो भी बनाया. अदालत में पेश किए गए सबूतों में वीडियो फुटेज भी शामिल थे जिससे आरोपी के खिलाफ मामला और मजबूत हो गया. सभी पीड़िताओं की उम्र 21 से 27 साल के बीच थी और अपराध के दौरान वे बेहोश थी या उनकी स्थिति बेहद कमजोर थी.
इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय और कोरियाई समुदायों में नाराजगी बढ़ रही है. ये मामला महिलाओं की सुरक्षा और नौकरी के नाम पर हो रहे अपराधों को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है. समुदाय के लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से एक्टिव रहने, फर्जी नौकरी के झांसे में न आने और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने की अपील की है. सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूरी कदम उठा रही है.