प्रतापगढः अवकाश दिवस रविवार 30 मार्च को समस्त निबन्धक कार्यालय खुले रहेगें
March 29, 2025
प्रतापगढ़। सहायक महानिरीक्षक निबन्धन यादवेन्द्र द्विवेदी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का अन्तिम माह प्रारम्भ हो गया है, जनसामान्य को सार्वजनिक अवकाश के कारण अन्तरण विलेखों के पंजीकरण में कोई असुविधा न हो और जनपद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित अपने राजस्व लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति कर सके। इस हेतु मार्च 2025 के अवकाश दिवसध्रविवार को निबन्धन कार्य हेतु उप निबन्धक कार्यालयों को खोले जाने के सम्बन्ध में महानिरीक्षक निबन्धन उत्तर प्रदेश लखनऊ के माध्यम से समस्त उप निबन्धक उत्तर प्रदेश को निर्देश दिये गये है। इस क्रम में रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 सार्वजनिक अवकाश के दिन जनपद के समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेगें एवं सामान्य दिनों की भांति लेखपत्रों के पंजीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होने समस्त उप निबन्धक को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत अधिवक्ता संघ/बैनामा लेखक/स्टाम्प विक्रेता एवं जनसामान्य को अवगत कराते हुये समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
.jpg)