भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब वह आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. इससे पहले एक झटका देने वाली खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनर शुभमन गिल बीमार पड़ गए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया. गिल से पहले ऋषभ पंत बीमार हुए थे. हालांकि वे अब मैदान पर वापसी कर चुके हैं.
टीम इंडिया इस समय में दुबई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हर दिन प्रैक्टिस कर रही है. लेकिन गिल बुधवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं पहुंचे. खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि गिल बीमार हैं. वे इसी वजह से प्रैक्टिस के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है.
भारत-न्यूजीलैंड के मैच में अभी तीन दिन बाकी हैं. अगर शुभमन गिल मैच से पहले फिट रहे तो वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. अगर ठीक नहीं रहे तो टीम इंडिया उन्हें ब्रेक दे सकती है. शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया था.
अगर ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड टॉप पर है. जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर हैं. ये दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ग्रुप बी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे और अफगानिस्तान तीसरे पायदान पर है. इस ग्रुप की कोई भी टीम अभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है