Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रूद्रपुर तीन पानी डाम का जल्द होगा उद्धारः कई कालोनियों को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात,महापौर ने संयुक्ट टीम के साथ किया सर्वे


विधान केसरी समाचार

रूद्रपुर। वार्ड नंबर एक फुलसुंगा में वर्षों से परेशानी का सबब बने तीन पानी  डाम का जल्द ही उद्धार होने जा रहा है। महापौर विकास शर्मा ने दिल्ली से ड्रेनेज सिस्टम का सर्वे करने आई टीम के साथ ही नगर निगम एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तीन पानी डाम और आस पास के इलाकों का निरीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।

बता दें तीन पानी डाम पर बरसात के दिनों में जलभराव होने के कारण जहां आवागमन बाधित होता है वही आस पास की कई कालोनियों में भी पानी भरने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लम्बे समय से लोग तीन पानी डाम का चैड़ीकरण करने और नालों की सफाई की मांग कर रहे थे, पिछले दिनों वार्ड के पार्षद पवन राणा ने यह मामला नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी उठाया था। शनिवार को महापौर विकास शर्मा ने दिल्ली से ड्रेनेज सिस्टम का सर्वे करने आई टीम के साथ बैठक की इस दौरान सर्वे टीम द्वारा बनाये जा रहे ड्रेनेज सिस्टम के ड्राफ्ट में कई खामियां नजर आई जिस पर उन्होंने दिल्ली की सर्वे टीम और सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर वार्ड नं. एक और वार्ड नं. 16 में जलभराव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने तीन पानी डाम पर होने वाले जलभराव से निजात दिलाने और आस पास के इलाकों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों के निर्माण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान महापौर ने आस पास के लोंगों से भी सुझाव भी लिये। इसके अलावा जनपथ रोड, तीन पानी रोड, दक्ष चैक, गंगापुर रोड भी नालों का निरीक्षण कर जल निकासी की स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान महापौर ने कहा कि बरसातों में यहां पर जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुयी है। तीन पानी डाम जो पुराने समय से बना हुआ है, यहां से तीन नहरें निकलती है तीन नहरों से पहले गांव का पानी जाता था, लेकिन सिडकुल आने के बाद इस क्षेत्र में कई कालोनियां बन चुकी हैं और कालोनियों में जल निकासी के समुचित प्रबंध नहीं किये गये हैं, जिसकी वजह से ड्रेनेज सिस्टम फेल हो चुका है, शहर के अन्य हिस्सों में भी ड्रेनेज सिस्टम की हालत दयनीय है। इसी को देखते हुए ड्रेनेज सिस्टम को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है, इसके लिए दिल्ली से आई सर्वे टीम के साथ समीक्षा की गयी है और सभी वार्डो में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने का खाका तैयार किया जा रहा है, इसी के तहत सबसे पहले वार्ड नं. एक से इसकी शुरूआत की जा रही है। सबसे पहले उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां से जलभराव होता है, और जलभराव के कारणों को भी जानने का प्रयास किया जा रह है। हमारा प्रयास है कि जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म किया जाये। उन्होंने कहा कि तीन पानी से एक नाला बनाया जायेगा जो दक्ष चैक तक जायेगा जिसमें गंगापुर रोड, जनपथ रोड वनखण्डी क्षेत्र की कालोनियों का पानी दक्ष चैक से होते हुए आगे बड़ी नदी में निकाला जायेगा। वार्ड नं. एक और वार्ड नं. 16 में जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के लिए तीन नालों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है इसके लिए सीएम धामी से मिलकर बड़ा बजट लेकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम के सभी काम खानापूर्ति के लिए नहीं बल्कि स्थाई तौर पर राहत देने वाले होंगे।

महापौर ने कहा कि बगवाड़ा क्षेत्र, संजय नगर में भी जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार किया जायेगा। क्षेत्र में कल्याणी नदी, बेगूल नदी सहित जो भी नदियां और नाले हैं उनकी सफाई करके जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा। महापौर ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जलभराव से निजात दिलाने का भी वायदा शहर की जनता से किया था, इसके लिए प्रयास शुरू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बरसात से पहले काफी हद तक जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का उनका प्रयास है। उन्होने कहा कि बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतरने में कुछ समय जरूर लग सकता है लेकिन उनका प्रयास है कि समस्याओं का स्थाई समाधान निकालकर लोगों को समस्याओं से छुटकारा दिलाया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, अभियंता बीएस डांगी, डा- सुभाष, पार्षद पवन राणा,पार्षद प्रमोद शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश गौरी, पूर्व प्रधान शारदानंद, सतीश मुंजाल, अजय यादव, पंज कटारिया, रिंकू चैहान,धीरेन्द्र मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, पारस चुघ, हरजीत राठी, पवन खनिजो, हरिओम आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |