संत कबीर नगर: गेहूं की फसल के बचाव हेतु सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की मांग
February 27, 2025
संत कबीर नगर । जिले के सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है।अब फसल पकने की कगार पर है।किसान आज ही से गेहूं की फसल के बचाव हेतु चिंतित है।प्रत्येक वर्ष आग लगने घटना से गेहूं की खड़ी फसलें बर्बाद हो जाती है। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं सेमरियावां क्षेत्र के जिला पंचायत प्रतिनिधि मुहम्मद अहमद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रभारी जिला अधिकारी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। मुहम्मद अहमद ने क्षेत्र के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के बचाव हेतु दुधारा एवं सेमरियावां में समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की । मुहम्मद अहमद ने प्रभारी डीएम को पत्रक देकर मांग किया कि गेहूं की तैयार फसल को आग की विभीषिका से बचाने हेतु दुधारा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था बहुत जरूरी है।सेमरियावां ब्लॉक के अधिकांश गांव बस्ती जनपद के सीमावर्ती गांव हैं।तहसील जिला मुख्यालय से काफी दूर हैं।पिछले कई वर्षों से आग आग लगने की घटना हो रही है।जो गांव की आबादी को भी प्रभावित कर देती है।जान माल का खतरा बना रहता है।किसानों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते बरबाद हो जाती है।अग्निशमन वाहन व्यवस्था दूर होने के कारण पहुंचने में बहुत विलंब हो जाता है।तब तक फसल को बहुत हानि हो जाती है।इस दौरान मुहम्मद अहमद, सैयद फिरोज अशरफ ,मो० मोबीन आदि ने जिला प्रशासन से जनपद मुख्यालय से दूर क्षेत्रों एवं थाना दुधारा सेमरियावां क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।प्रभारी डीएम ने समस्या को सुना एवं आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।