विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/ अमेठी । थाना क्षेत्र के सहजीपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर दस्तक दी। गांव निवासी कुलदीप सिंह की कार उनके घर के सामने से चोरी हो गई। वहीं, पास के भवानीपुर ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल भी गायब हो गए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। अमेठी-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित कुलदीप सिंह के घर के सामने उनकी कार खड़ी थी। रात में वह सोने चले गए, लेकिन सुबह जब उठे तो कार गायब थी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सहजीपुर गांव के पास स्थित भवानीपुर ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल भी बीती रात चोरी हो गए। मजदूरों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि चोरी की शिकायतें मिली हैं और बीट प्रभारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।