पंजाबी सिनेमा के फेमस सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर स्टंट करते हुए बुरी तरह से हो गए. इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी खुद गुरु ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको दी है. तस्वीर में गुरु अस्पताल के बिस्तर पर लेटे नजर आए.
दरअसल गुरु रंधावा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच सेट पर एक स्टंट सीन करते हुए वो घायल हो गए. अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वो घायल स्थिति में अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनकी गर्दन और सिर पर चोट लगी हुई नजर आ रही है. फोटो में एक्टर स्माइल करते हुए कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं.
गुरु ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा." बता दें कि इस फोटो में सिंगर को सर्वाइकल कॉलर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए है.
वहीं गुरु की ये पोस्ट देख ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी चिंता में पड़ गए हैं. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "क्या बात है". इसके अलावा दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कमेंट किया और लिखा, "आप सबसे अच्छे हैं. जल्द ठीक हो जाएंगे." इसके साथ ही फैंस भी एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि गुरु की फिल्म ‘शौंकी सरदार’ 16 मई को स्क्रीन पर आएगी.