Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भारत-पाक के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, कोहली या बाबर कौन पड़ेगा भारी? जानें


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अगर आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है. विराट कोहली और बाबर आजम पर सभी की निगाहें होंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछली पारियों में कुछ खास नहीं कर सके हैं. दुबई के मौसम की बात करें यह फैंस के पक्ष में होगा.

भारत ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था. जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. अगर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी फॉर्म में है. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा अहम भूमिका निभा सकते हैं.

विराट का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 16 पारियों में 678 रन बनाए हैं. इस दौरान 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में हरा दिया था. इस मुकाबले में बाबर आजम ने 64 रनों की पारी खेली थी. वहीं खुशदिल शाह ने 69 रन बनाए थे. बाबर पर इस मैच के दौरान भी सबकी नजर होगी. पाकिस्तान के सुपर स्टार खिलाड़ी बाबर आजम के लिए पिछले कुछ मैच खास नहीं रहे. लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई. अब भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 135 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं. जबकि पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है. अगर हेड टू हेड देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखें तो टीम इंडिया दुबई में जीत हासिल कर सकती है.

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाना है. रविवार को दुबई का औसत तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लिहाजा मौसम खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के लिए भी अच्छा रहेगा. रात के समय ओस आ सकती है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |