विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर संत निरंकारी मिशन प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण पर मां कालिकन धाम में स्थित सगरा के आस पास सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने साफ सफाई किया। रविवार को छह ब्रांचों द्वारा विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश दिया गया। गौरीगंज के निकट दुर्गन भवानी में स्थित सगरा की साफ सफाई की गई परसावा, शाहगढ़,गौरीगंज के सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने एवं बाबा झामदास की कुटिया स्थित तालाब के आस पास सफाई की सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश दिया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए करौंदी शाखा की मुखी विद्या देवी ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण मिल सके। उक्त प्रयास द्वारा जल संरक्षण और स्वच्छ जल जनित रोगों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। इस अभियान में ग्राम प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप राय तथा मंदिर के पुजारी श्री महराज सहित सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए मिशन द्वारा किए जा रहे इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर निरंकारी सेवादल के संचालक, शिक्षक एवं ज्ञान प्रचारक भी मौजूद रहे।