पंचमुखी महादेव मंदिर में दर्शन के बाद लौट रही 75 वर्षीय वृद्ध महिला अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत।
सूचना पर पहुची पुलिस वृद्ध महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी महादेव मंदिर पर शिवरात्रि के दिन अचानक वृद्धा की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भोर चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन-पूजन के लिए जुटी रही। भारी भीड़ के बीच सुबह दर्शन के दौरान रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ममुआ गांव निवासी बसन्ता देवी पत्नी छविनाथ पाण्डेय उम्र 75 वर्ष अपने परिवार के साथ पंचमुखी महादेव मंदिर में दर्शन करने आयी थी। दर्शन पूजन के पश्चात वह वापस लौट रही थी कि जैसी ही मंदिर की सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी, उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और वह अचेत होकर गिर गई। उसके बाद उनकी मृतु हो गई परिजनों ने लेकर जिला अस्पताल पहुचा पुलिस को परिजनों द्वारा लिख कर दिया गया कि हम अपने स्वेच्छा से लेकर घर जा रहे हैं हम पोस्टमार्टम नही कराएंगे। मौके पर इंस्पेक्टर सतेंद्र राय व चुर्क चौकी इंचाज सुनील सिंह मौजूद रहे।