महाकुंभ के 45 दिनों के महाआयोजन के समापन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं। आस्था के उमड़े सैलाब के बाद उन्होंने सफाई अभियान का नेतृत्व किया। सीएम योगी ने संगम घाट पर सफाई की। दोनों डिप्टी सीएम भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर इस वक्त प्रयागराज में मौजूद हैं। सीएम योगी ने पूरे घाटों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर गंगा की पूजा की।
सीएम योगी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में महाकुंभ के आयोजन से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम भावना से काम हो तो परिणाम भी अच्छे आते हैं। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और कर्मचारियों-अधिकारियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आयोजन में लगे सभी लोगों बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि 66.30 करोड़ लोग महाकुंभ में शामिल हुए।
