लखनऊ । इंडियन बैंक नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप-2025 का आयोजन के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 24.02.2025 से 27.02.2025 तक किया गया। चार दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से लगभग 450 एथलीटों ने भाग लिया।
आयोजित समापन समारोह में श्री मनीष चैहान, प्रमुख सचिव (खेल) और श्री सुधीर कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, इंडियन बैंक ने चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया। श्री मनीष चैहान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता शक्ति, धैर्य और सच्ची खेल भावना का एक अद्भुत प्रदर्शन थी।
श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि इंडियन बैंक को इस आयोजन को प्रायोजित करने पर अत्यंत गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि यह चैंपियनशिप केवल पदकों और जीत के बारे में नहीं थी, बल्कि बाधाओं को तोड़ने, सीमाओं को पार करने और यह साबित करने के बारे में थी कि क्षमता को अक्षमता से परिभाषित नहीं किया जा सकता। समापन समारोह में श्री सुधीर हलवासिया, अध्यक्ष, यूपी ब्लाइंड एवं पैरा जूडो एसोसिएशन और श्री मुनव्वर अंजार, संस्थापक महासचिव, इंडियन ब्लाइंड एवं पैरा जूडो एसोसिएशन भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट के विजेताओं को पदक और ट्रॉफियां प्रदान की गईं।