अमेठीः आरएसआईएमटी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस! वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया जैसे स्वदेशी अभियान से युवाओं को मिलेगी आत्मनिर्भरता - डॉ शशांक श्रीवास्तव
January 12, 2026
अमेठी। सोमवार को जिले के राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसआईएमटी) में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्वदेशी और आत्मनिर्भरताश् विषय एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार, नितेश सिंह और लेखाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान के निदेशक डॉ शशांक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि, यह दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवा शक्ति ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है, और यदि युवा स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा दें तथा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें, तो भारत को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है। निदेशक ने “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियानों को युवाओं से जोड़ते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनना चाहिए, जिसमें हर युवा की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। निदेशक ने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।
