सोनभद्र। जिले में एक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची को पहले शादी का झांसा दिया गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर आरोपी ने उसे अपने घर में जबरन बंदी बना लिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब पीड़िता के परिजनों को मिलने से रोका गया और उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग को गांव के ही एक युवक ने 16 मार्च 2025 को अपने घर बुलाया। और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि तभी से किशोरी को अपने घर में जबरन रखा हुआ था। जब पीड़िता के परिजन अपनी बेटी से मिलने पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें मिलने से रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने चोपन थाने में लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।पुलिस ने आरोपी शहजाद पुत्र रियाज अंसारी के खिलाफ मु0अ0सं0 227/2025 के तहत BNS की धारा 65(1), 127(2), 352, 351(3), POCSO एक्ट की धारा 3/4 और SC/ST एक्ट की धाराएं 3(2)(v), 3(1)(द), 3(1)(ध) में मुकदमा दर्ज किया है... आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बेटियाँ अपने ही गांवों में सुरक्षित नहीं रहीं..? क्या समाज में ऐसे दरिंदों को रोकने के लिए कानून का खौफ अब कमज़ोर पड़ता जा रहा है।वहीं मामले को लेकर एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाली महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसी के गांव का रहने वाला मुस्लिम युवक द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया जा रहा है । जिसकी सूचना पर तत्काल चोपन थाने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संबंधित धाराओं में जांच की जा रही जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
!doctype>