मंदिर सुरक्षाकर्मी मौत की गुत्थी सुलझाएगी सीबीआई ! जांच के घेरे में आएंगे पुलिसकर्मी
July 12, 2025
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में स्थित एक मंदिर के सुरक्षाकर्मी 27 वर्षीय अजित कुमार की पुलिस हिरासत में मौत के मामले की जांच अब सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) कर रही है. इसकी जानकारी शनिवार (12 जुलाई, 2025) को अधिकारियों ने दी.
सीबीआई ने इस घटना में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. तमिनलाडु सरकार के केंद्र से अनुरोध के बाद ये मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 103 के तहत पूरा मामला दर्ज किया गया है, जो सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के अंतर्गत आता है
इसी महीने मदुरै मेडिकल कॉलेज की तरफ से बॉडी का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें ये बात सामने आई कि अजित कुमार को कई बाहरी और आंतरिक चोटें आई थीं, जिससे ये संभावना है कि उसकी हिरासत में काफी पिटाई हुई.
रिपोर्ट में फॉरेंसिक टीम ने ये भी खुलासा किया कि अजित के माथे, चेहरे, शरीर के अंगों पर खरोंच और पपड़ी के निशान पाए गए हैं. साथ ही सिर के पीछे वाले भाग में खून का बहना भी बताया गया है, जो सिर में चोट का संकेत देते हैं. अजित के छाती और पेट पर भी खून बहने के अंश मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने ये भी बताया है कि अजित के शरीर पर किसी चीज से बार-बार हमला किया गया है.
बता दें कि मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने सीबीआई को एक सप्ताह के अंदर जांच अधिकारी नियुक्त करने और 20 अगस्त तक अंतिम रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. न्यायिक जांच में ये कहा गया है कि पुलिस हिरासत में ही अजित कुमार की मौत हुई है, जिसके बाद अब सीबीआई आरोपियों की लिस्ट में और अधिक पुलिस कर्मचारियों को शामिल करेगी. पिछले महीने ही 5 पुलिस कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया था.