हमारे पास दुनिया के सबसे शानदार पायलट-राम मोहन नायडू
July 12, 2025
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन हादसे को लेकर आई भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट पर केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि हम AAIB के साथ कॉर्डिनेट कर रहे हैं ताकि उन्हें मदद मिल सके. मंत्रालय में हम इस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्दी ही इसकी अंतिम रिपोर्ट भी आ जाएगी ताकि हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें.
राम मोहन नायडू ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मैं सचमुच मानता हूं कि हमारे पास पायलटों और क्रू मेंबर्स के मामले में पूरी दुनिया में सबसे अद्भुत वर्कफोर्स है. पायलट और क्रू मेंबर्स विमानन उद्योग की रीढ़ हैं.'
भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि एअर इंडिया का प्लेन टेकऑफ के बाद महज 30 सेकंड ही आसमान में रह सका. दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' में चले गए. इसका मतलब है कि इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया. जब इंजन तक ईंधन नहीं पहुंचा तो उसे ताकत मिलना बंद हो गई और प्लेन क्रैश हो गया.
फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद दोनों इंजन बंद हो गए, जिससे वह जरूरी ताकत हासिल नहीं कर पाया. इसके बाद रैम एयर टर्बाइन (RAT), जोकि प्लेन को इमरजेंसी पावर की जरूरत को लेकर अलर्ट करता है, लेकिन कम ऊंचाई होने की वजह से यह काम नहीं कर सका. हालांकि इसके बाद पायलट ने इंजन चालू करने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी.