Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंड: कावंड मेले को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों के लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा


हरिद्वार। कावंड मेले को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए तथा कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न हो तथा उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए जो भी सुविधाएं एवं व्यवस्थाए जिस विभाग द्वारा कराई जा रही है वह सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले हर हाल में सभी तैयारियां पूर्ण कर की जाए,इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य सामग्री कांवड़ यात्रियों को उपलब्ध न हो इस ओर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर लगनी वाली दुकानों के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस निर्गत करने के दिए निर्देश इसके साथ ही उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को सभी दुकानों एवं होटल -ढाबों में रेट लिस्ट भी चस्पा करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं राष्ट्रिय राजमार्ग को निर्देश दिए है कि कांवड़ पटरी मार्ग में जिन स्थानों पर सड़क मरम्मत कार्य किया जाना है तथा जिन स्थानों में जल भराव की स्थिति बनी रहती है उन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए इसके साथ ही सड़क मार्ग में जी भी गड्ढे है उन्हें भी तत्परता से दुरस्त करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने सड़क मार्गों को बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों के निर्देश दिए है कि जिन स्थानों पर बेरीगेटिंग का कार्य किया जाना है वह भी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से  समय से कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं जल निगम को निर्देश दिए है कि कांवड़ मेला पार्किंग स्थलों एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की की समस्या नहीं होनी चाहिए इसके लिए उन्होंने निरंतर पेयजल आपूर्ति के रखने के निर्देश दिए तथा जिन स्थानों पर  पानी के स्टेड  पोस्ट लगाए जा रहे है वहां पर पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए है कि पार्किंग स्थलों एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर समुचित विद्युत व्यवस्था उपलब्ध रहे, विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्परता से सुचारू किया जाए इसके साथ ही पार्किंग स्थलों पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जनरेटर की व्यवस्था भी करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने  मुख्य नगर आयुक्त  को निर्देश दिए है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शौचालयों की उचित व्यवस्था हो इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल शौचालयों को भी पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए तथा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के साथ निकलने वाले कूड़े कचरे का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शौचालयों को दूरस्त रखने के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मोबाइल शौचालयों को भी रखने के निर्देश जिला पंचायत को दिए।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर बनाया जा रहे स्वास्थ्य चैक पोस्ट पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहे इसके साथ ही उन्होंने पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस वाहन को भी रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कावंड मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्कूलों को बंद रखने के दिए निर्देश।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवगत कराया कि कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा रूट प्लान के साथ सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा सभी चैक पोस्टों पर जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है,उन्होंने कहा की कांवड यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बलों को आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किए जा रहे ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पीएस चैहान, मुख्य नगर आयुक नंदन कुमार,मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसीपी वरुण चैधरी ,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह,अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,देवेंद्र नेगी,सौरभ असवाल,डीएसओ तेजबल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत साहित सिंचाई विभाग,खाद्यय सुरक्षा, पेयजल, पीडब्लूडी समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |