शुकुलबाजारः भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
July 09, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विकासखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज को सौंपकर निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा की अगुवाई में बुधवार को किसानों ने विकासखंड कार्यालय परिसर में पंचायत लगाई। पदाधिकारियों व किसानों ने मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान बिजली विभाग और नहर विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई किसानों को आरोप था की नहरों में समय से पानी नहीं छोड़ा गया और बिजली आपूर्ति अत्यंत खराब है जिससे किसानों को खेती करना मुश्किल हो गया है ।किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया है कि क्षेत्र में नहरों में पानी की अनुपलब्धता और लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान किसानों की खेती पूरी तरह प्रभावित हो रही है ना तो समय से सिंचाई हो पा रही ना ही धान की रोपाई हो पा रही किसानों ने जिला अधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज को सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन किया जाएगा मांग पत्र में मुख्य रूप से नहरों में नियमित पानी की उपलब्धता विद्युत सप्लाई 18 घंटे तथा कटौती मुक्त हो आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग शामिल रही खंड विकास अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर शेषनाथ तिवारी, राम प्रसाद, हरकेश तिवारी, गंगा प्रसाद ,राममिलन ,दयाराम ,सुशीला, आदि किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।