शुकुलबाजार: चालीस हजार रुपए के पैनल के साथ सीएचसी के बाहर से बाइक हुई चोरी
July 09, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास स्थित मनीराम होंडा एजेंसी की छत पर लगे 325 वाट के चार पैनल अज्ञात चोर उठा ले गए एजेंसी मालिक विजय शंकर गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की भांति एजेंसी बंद करके शाम को घर गए सुबह वापस आए एजेंसी के छत से चारों पैनल गायब मिले। पीड़ित ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। पैनल की कीमत लगभग चालीस हजार बताई गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है जांच में दरोगा जी को भेजा गया जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। दूसरी घटना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बीते दिन मंगलवार को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित शीतला प्रसाद ने बताया कि अपनी भाभी को अस्पताल के अंदर दिखाने गया था । दवा लेकर बाहर आया तो देखा बाइक गायब थी। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूरे बक्सी मजरे बूबूपुर निवासी शीतला प्रसाद मंगलवार को अपनी भाभी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा करने आए थे। उन्होंने अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और भाभी को डॉक्टर के पास दिखने अंदर चले गए । दवा लेकर वापस आए तो मोटरसाइकिल गायब थी। काफी देर तक आसपास खोजबीन की प्रयास किया, किंतु बाइक का कोई पता नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि चोरी में चली गई बाइक उसने खालिक निवासी पूरे गुजरन मजरे दक्खिन गांव से खरीदा था। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया प्रार्थना पत्र मिला है । जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।