हेड कोच ने खोल दिया पूरा राज! बाबर आजम और शाहीन के लिए टी20 के रास्ते बंद
July 11, 2025
पाकिस्तान के हाल गजब हैं। वहां कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। कभी टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी इस वक्त टीम से ही बाहर चल रहे हैं। हालांकि अभी तक ये दोनों इस फॉर्मेट से रिटायर भी नहीं हुए हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या इनकी वापसी निकट भविष्य में टी20 इंटरनेशनल में हो पाएगी। टीम के नए हेड कोच माइक हेसन ने इस पर से करीब करीब पर्दा हटा दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच माइक हेसन ने कहा है कि उन्होंने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की टी20 इंटरनेशनल में वापसी के लिए कुछ तैयारी की है। उन्होंने कहा कि अगले साल जब भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप होगा तो उसके लिए बाबर और शाहीन बाहर नहीं हुए हैं। टी20 में बाबर आजम का स्ट्राइक रेट इस वक्त 129.81 का है। वहीं बात अगर फखर जमां की करें तो उनका स्ट्राइक रेट 133.49 का है, उधर दूसरे ओपनर सैम अयूब का स्ट्राइक रेट 138.48 का है। यानी इन दोनों से बाबर का स्ट्राइक रेट कम है। यही वजह है कि बाबर टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।
माइक हेसन ने साफ कर दिया है कि बाबर आजम को अगर टी20 इंटरनेशनल में वापसी करनी है तो उन्हें अपना स्ट्राइक रेट में इजाफा करना होगा। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट एक अहम भूमिका अदा करता है। इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता। हेसन ने ये भी माना कि टी20 में पाकिस्तान की रेटिंग इतनी खराब इसलिए है, क्योंकि टीम के बल्लेबाज अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
हेसन ने कहा कि बाबर आजम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। वे खुद भी पिछले कुछ समय से इस काम में लगे हुए हैं। जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है, लेकिन अभी भी काम बाकी है। इसके साथ ही हेसन ने शाहीन को लेकर भी कहा कि उन्हें भी अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। शाहीन को लेकर उन्होंने कहा कि वे एक वर्ल्ड क्लास बैटर हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे हैं, जहां सुधार करने की जरूरत है।
बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी उन प्लेयर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और साल 2022 में अपनी टीम के लिए काफी कुछ किया था और टीम का प्रदर्शन भी सम्मानजनक था। लेकिन तब से लेकर अब तक चीजें काफी बदल चुकी हैं और अब इन दोनों की जगह टीम में नहीं बन रही है। जल्द ही पाकिस्तान टीम एक और टी20 सीरीज के लिए मैदान में उतरने वाली है, उसके लिए पीसीबी ने टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसमें बाबर और शाहीन का नाम नहीं है।