सोनभद्र। छात्रवृत्ति नोडल तथा अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अल्पसंख्यक वर्ग,अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति,सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 09-12) के छात्र-छात्राएं www.scholarship.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन करेंगें तथा उक्त योजनान्तर्गत कक्षाओं में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु एक ही समय-सारणी का शासनादेश निर्गत किया गया है।अतः निर्गत समय-सारणी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिये दिनांक- 01.07.2025 से 30.10.2025 तक ऑनलाईन आवेदन किया जाना है तथा अल्पसंख्यक वर्ग, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन दिनांक-02.07.2025 से 30.10.2025 तक किया जाना है।नियमावली में समस्त हितधारकों द्वारा उपरोक्त समय सारिणी में उल्लिखित व्यवस्थाओं के साथ-साथ निर्धारित समयावधि में निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगीः- 1- कक्षा 10 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्रों हेतु संस्था स्तर से केवल कक्षा 10 में प्रवेश की तिथि तथा कक्षा 09 का परीक्षाफल अंकित करते हुये आवेदन आनलाइन अग्रसारण किया जायेगा।2- कक्षा 12 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्रों हेतु संस्था स्तर से केवल कक्षा 12 में प्रवेश की तिथि तथा गत कक्षा 11 का परीक्षाफल अंकित करते हुये आवेदन आनलाइन अग्रसारण किया जायेगा।
!doctype>