जामो: हत्याओं का सिलसिला जारी! फिर से मिली पेड़ से लटकती संदिग्ध लाश
June 19, 2025
जामो/अमेठी। बलभद्रपुर गांव एवं रेवणापुर गांव के लगभग मध्य में एक कुआं पड़ता है जिसे मुन्नू का कुआं कहा जाता है इसी कुएं के पास में एक पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश जब गांव वालों ने देखी तो हडकंप मच गया रेवडापुर बलभद्रपुर के गांव के वा आसपास के लोग भी मुन्नू का कुआं के तरफ निकले धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा होती चली गई जानकारी यह मिली कि एक युवक पेड़ से लटका हुआ है पास में ही एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर भी मौके पर खड़ी मिली है इस बात को जैसे-जैसे लोगों में जानकारी फैलती गई वहां पर भीड़ इकट्ठा होती चली गई और पता चला मनोज कुमार वर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष जिनके पिता का नाम राम आनंद है उन्हीं का लड़का है जो बलभद्रपुर का है जानकारी मिलते ही राम आनंद के घर में एका एक कोहराम मच गया लोग चीखने चिल्लाने रोने लगे प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक के सिर के पीछे चोट के स्पष्ट निशान भी दिखाई दे रहे थे मिली जानकारी के अनुसार मृतक के घर मैं जब वह था तो कोई फोन लगभग 9रू00 बजे के आसपास में मृतक के मोबाइल पर किसी का आया हुआ था जिस पर वह उससे कहा गया कि आओ आर्केस्ट्रा देखने चलते हैं यह फोन करने वाला कौन था यह जांच का विषय है फोन मिलने के बाद में मनोज कुमार अपनी बाइक से मोटरसाइकिल से घर से निकला और पूरी रात वह नहीं आया सुबह जो हुआ वह जग जाहिर हो गया उसकी लाश पेड से लटकती हुई मिली बताया जाता है कि लगभग 2 महीने पूर्व में मृतक का विवाह हुआ था और वह एक दिन पहले अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था और आज उसके साथ में रात्रि में यह घटना घट गई मामला अगर आत्महत्या का है तो उसके सिर पर चोट के निशान कैसे हैं क्यों है यह जांच का विषय है फिलहाल मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए जिससे मृतक की जान लेने वाले बच ना पाए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।