Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंड: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने भूस्खलन प्रभावित घटना स्थल पर पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा! पैदल यात्रा मार्ग का सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से किया निरीक्षण


उत्तराखंड । मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुई भूस्खलन की घटना का स्थलीय दौरा किया। दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा राहत बचाव में लगी एजेंसियों को हर संभव इंतजाम करने और जरूरी कार्यबल के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूस्खलन से हुए नुकसान का मुआयना किया तथा घायल और मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा इस दौरान भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने भूस्खलन में प्रभावित हुए परिवारों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन की और से हर जरूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने कहा, ष्प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों की सुरक्षा और उन्हें तत्काल राहत प्रदान करना है। राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना से बचाव के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन दल, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली । इस दौरान आपदा प्रबंधन दल और पुलिस द्वारा मलबा हटाने, मार्ग खोलने और प्रभावितों की खोजबीन करने संबंधित जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम के पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और आपदा की दृष्टि से खतरे वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर भविष्य में किसी प्रकार की आपदा से बचाव के उपाय किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि ष्सुगम, सुरक्षित और सुचारू चारधाम यात्रा उनकी प्राथमिकता है। प्रशासन यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और निर्माण कार्यों को लेकर पूरी तरह सजग है तथा सुरक्षा के सभी इंतेजाम सुनिश्चित किये गये हैं।ष्

जिलाधिकारी ने इस दौरान बिजली,पानी, स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं सुचारू रखने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने यात्रा पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सुलभ तथा जिला पंचायत के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुवे तत्काल सफाई व्यवस्था को सुधारने तथा यात्रा मार्ग पर स्थित सभी दुकानों के कूड़ेदान रखवाने तथा उसे कूड़ा निस्तारण प्लांट तक पहुंचने के भी निर्देश दिये।

इस दौरान एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, अधिशासी अभियंता लोनिवि तनुज कंबोज, भूवैज्ञानिक लोनिवि एसके राय, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |