भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में पत्नी संग शामिल हुए बिजनेस मैन गौतम अडानी
June 28, 2025
बिजनेस मैन गौतम अडानी ने आज ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा में हिस्सा लिया। गौतम अडानी अपने परिवार के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग लेने के लिए दो दिनों तक पुरी में रहेंगे। अडानी समूह ने पुरी धाम में 'प्रसाद सेवा' शुरू की है। ये प्रसाद 26 जून से 8 जुलाई तक रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की 'सेवा' के लिए है। गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी के साथ पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए हैं।
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की दौरान बिजनेस मैन गौतम अडानी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ मंदिर परिसर में प्रसाद भी अपने हाथों से बनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के जय-जयकार के नारे लगा रहे थे।
भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा ओडिशा के पुरी में हो रही है। इस दौरान भक्त भगवान जगन्नाथ, उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के भव्य रथों को गुंडिचा मंदिर तक खींचते हैं। जहां देवता एक सप्ताह तक रहते हैं और फिर जगन्नाथ मंदिर लौट आते हैं।
इस आयोजन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ कंपनियों सहित लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मियों को पुरी में तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।