प्रयागराजः गढ़वा किला के पास पुलिया के बहने की खबर पर प्रशासन का एक्शन
June 24, 2025
प्रयागराज। शंकरगढ़ में गढ़वा किला के पास बन रही पुलिया के बहने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस खबर पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच टीम को मौके पर भेजा।जांच टीम ने पाया कि बीते रात्रि में भारी बारिश के कारण बाईपास का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जो कटकर बह रहा था। हाला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर को जैसे ही ठेकेदार को जानकारी हुई वैसे ही सुबह ठेकेदार मौके पर पहुंचे कि रास्ता बाधित हैं जहां कुछ घंटों के लिए रास्ता बाधित हुआ था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बाईपास को तत्काल दुरुस्त कराते हुए आवागमन का रास्ता सुरक्षित किया गया। अब स्थिति सामान्य है और रास्ता सुरक्षित रूप से संचालित है।प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और रास्ता सुरक्षित रूप से संचालित है। प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है और अब आवागमन सामान्य हो गया है। शिवराजपुर से प्रतापपुर मार्ग गढ़वा किला के पास पुलिया के बहने की खबर पर प्रशासन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए रास्ते को सामान्य करवाया।