Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी


बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दुधौला खुर्द मिल्की निवासी संजय यादव (45) पुत्र मननिका यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।

बता दें कि युवक की शिनाख्त संजय यादव- 45 वर्ष निवासी दुधौलाखुर्द मिल्की टोला के रूप में हुई है। लोगों की मानें तो संजय यादव विधवा सुनैना देवी के घर दुध मांगने गया हुआ था। थोड़ी देर बाद सुनैना देवी चिल्लाने लगी आस-पास के लोग इकट्ठा हुए, कारण पूछा तो कहने लगी की संजय हमारे कमरे में बहुत देर से घुसा हुआ है। दरवाजे खुलवाने पर नहीं खोल रहा है। आस-पास के लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जबाब नहीं मिलने पर प्रशासन को सूचना दिया। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा न खुलने से पुलिस द्वारा दरवाजा थोड़ना पड़ा। अंदर का दृश्य देख सभी हैरान रह गए। देखा की संजय फांसी लगा लिया है। जल्दी- जल्दी उसे उतारा गया, तो उसकी सांस चल रही थी। आनन-फानन में सोनवानी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जाता है कि वह काफी दिनों से तनाव में था, हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। उधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि किसी प्रकार का दबाव या कारण हो तो उसे सार्वजनिक किया जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारीजन से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |