उत्तराखंड: जिलाधिकारी ने विकास भवन पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों के कामकाज को परखा! चिन्यालीसौड़ और डुंडा ब्लॉक पहुंचकर पंचायत चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा
June 22, 2025
उत्तरकाशी । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को विकास भवन पहुंचकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों का परिचय लिया तथा कार्यालयों में संबंधित व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी ने विकास भवन के कार्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पंचायत चुनावों से संबंधित निर्वाचन सामग्री और तैयारियों को जांचा तथा संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पंचायत चुनावों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उसके सुचारू संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
जनपद में आगमी पंचायत चुनाव कों निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने विकास भवन में निरीक्षण के उपरांत डुंडा और चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का दौरा किया तथा ब्लॉकों में पहुंचकर बूथ, स्ट्रांग रूम तथा सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने के आवश्यक निर्देश दिये। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों ब्लॉक के विद्यालयों में बनाए गए बूथों और मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के लिए बने स्ट्रांग रूम और नामांकन केंद्र को लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के कड़े निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने चिन्यालीसौड़ में नामांकन केंद्र और स्ट्रांग रूम में आवाजाही के लिए तत्काल उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं को मानक के अनुरूप तैयारियों को पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पोलिग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, रैम्प आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जायें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चिन्यालीसौड़ अर्चना , तहसीलदार डुंडा चंद्रमोहन नगवाण, बीडीओ चिन्यालीसौड़ दलबीर सिंह असवाल,बीडीओ डुंडा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।