हेडिंग्ले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से बस एक कदम दूर टीम इंडिया
June 24, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच को पूरी तरह अपनी पकड़ में ले लिया है. लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है. लीड्स का इतिहास देखे तो आंकड़ों के लिहाज से यह टारगेट इंग्लैंड के लिए लगभग असंभव नजर आ रहा है. लीड्स के 126 साल के टेस्ट इतिहास में इतने बड़े स्कोर का पीछा लगभग नामुमकिन रहा है.
चौथे दिन के खेल में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया है. राहुल ने 247 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 137 रन बनाए, जबकि पंत ने 118 रन की पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजो ने 195 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
शुभमन गिल इस पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन राहुल और पंत ने मोर्चा संभालते हुए भारत की दूसरी पारी को 364 रन तक पहुंचाया और इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दे डाला.
टीम इंडिया की कमान इस बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में हैं. गिल के पास इंग्लैंड में टेस्ट जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका है. अगर भारत यह मैच जीतता है तो गिल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे युवा कप्तानों में से एक बन जाएंगे.
हेडिंग्ले के इतिहास पर नजर डालें तो 371 रन का लक्ष्य हासिल करना लगभग नामुमकिन है. पिछले 126 सालों में यहां खेले गए 82 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार ही किसी टीम ने 370 से ज्यादा रन चेज किए हैं.यह कारनामा डॉन ब्रैडमैन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में किया था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 404/3 रन बनाकर जीत हासिल की थी.
भारत ने पहली पारी में 6 रन की बढ़त ली थी, और अब इंग्लैंड को 371 रन बनाने हैं. क्रिकेट के रिकॉर्ड्स देखें तो यह चेज बेहद मुश्किल है. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या शुभमन गिल की अगुवाई में भारत पहली जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाएगा, या फिर इंग्लैंड कोई चमत्कार कर इतिहास बदल देगा.