प्रयागराजः उत्तर मध्य रेल प्रयागराज मंडल की लगातार चैथी शानदार जीत
June 23, 2025
प्रयागराज। जिला हॉकी एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम हफीजुल्लाह मेमोरियल हॉकी लीग जो 15.06.25 से 25.06.25 तक मजीदया इस्लामिया इंटर कालेज प्रयागराज मे चल रही है, शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर मध्य रेल प्रयागराज मण्डल की हॉकी टीम अपना चैथा मैच जीत कर लीग तालिका सबसे ऊपर जगह बना लि है। आज दिनांक 22.06.25 को लीग का चैथा मैच डप्ब् और उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डिविजन के माध्य खेला गया, जिसमे उत्तर मध्य रेल की टीम शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए मैच 2-1 से जीत लिया। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजेश कुमार ने दो गोल किए वही डप्ब् के खिलाड़ियों ने मात्र 1 गोल पेनल्टी कारनर पे किया। मैच बहुत रोमांचक रहा उत्तर मध्य रेलवे टीम की इस जीत से फाइनल मे पहुंचने रास्ता बन गया है। उत्तर मध्य रेल के कोच पंकज गोस्वामी की रणनीति से रेलवे का प्रदर्शन सराहनी रहा, वह लगातार अपनी टीम को बाहर से खिलाड़ियों को दिशा निर्देश देते रहे। उत्तर मध्य रेल का मैच कल 3.30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के मध्य इस्लामिया मस्जिद या इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा।