बेंगलुरु में युवती के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट
June 24, 2025
बेंगलुरु के बाहरी इलाके आनेकल से एक डराने वाली खबर सामने आई है। बाजार में सामान खरीदने जा रही एक 25 वर्षीय युवती के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ की गई। घटना की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई। बेंगलुरु ग्रामीण इलाके में आनेकल तालुका के मैलसंद्रा के सारी ले आउट में रविवार शाम को ये घटना घटी जहां युवती के साथ दिनदहाड़े सड़क पर छेड़छाड़ और मारपीट की गई। इस घटना के बाद बन्नेरघट्टा पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे युवती जब किराने का सामान लेने जा रही थी। तभी 4 से 5 लोगों के एक समूह ने, जो कथित तौर पर गांजा और पेंट सॉल्वेंट के नशे में थे, उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उसे जबरन छूने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़िता किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से वहां से भागकर अपने घर पहुंची। लेकिन इसके बाद आरोपी उसके घर के बाहर पहुंच गए। जबरन घर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे और मोहल्ले में उत्पात मचाया।नशे में धुत इन उपद्रवियों ने स्थानीय लोगों पर भी हमला किया जो पीड़िता की मदद के लिए आगे आए थे। ये सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।