Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी जैसे धुरंधरो की लीग में बनाई जगह


भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पंत ने ओली पोप का का कैच लपकते ही एक खास क्लब में एंट्री कर ली है. पोप का कैच लपकते ही पंत ने अपने टेस्ट करियर का 150वां कैच पूरा किया है.

अब ऋषभ पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी और सैयद किरमानी कर चुके हैं. इस कैच के साथ पंत ने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर अब तक कुल 151 कैच और 15 स्टंपिंग समेत 166 बल्लेबाजों के शिकार पूरे कर लिए हैं.

तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी 209/3 से आगे बढ़ाई. इंग्लिश टीम की ओर से उनके बल्लेबाज ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद थे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसे ही ओली पोप को ऑफ स्टंप के बाहर वाइड गेंद फेंकी, पोप ने उस पर कट शॉट खेल दिया, जिसके चलते गेंद बल्ले के किनारे से लगते ही सीधी ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. पोप 137 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हो गए.

इसी विकेट के साथ ऋषभ पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे हो गए और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं.

इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिर्फ 178 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक था. पंत अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर भी बन चुके हैं. पंत ने अपनी इस पारी के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस शानदार शतक की बदौलत पंत टेस्ट क्रिकेट में एशिया के सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.यह मुकाम ऋषभ पंत ने मात्र 40 टेस्ट मैच खेलकर ही हासिल कर लिया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |