Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

यूपी में नौ लोगों की दर्दनाक मौत, बुलंदशहर में पांच, आगरा में चार की कैसे गई जान


उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह दो बड़े हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बुलंदशहर में हुआ जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और दूसरा हादसा आगरा में हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर में एक शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई। इस भयावह हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग बदायूं जनपद के सहसवान से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस के पास कार अचानक पुलिया से जा टकराई। टक्कर ऐसी थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार में मौजूद छह लोगों में से तनवीज अहमद पुत्र तनवीर अहमद 24, मोमिना पुत्री तनवीर अहमद 22, जुवेर अली पुत्र औसत अली 25, निदा पुत्री हसीब अहमद 20, जैनुल पुत्री जुबेर अली 2 वर्षीय पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला गुलनाज पुत्री तनवीर अहमद 17 वर्षीय को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी कर ली है। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि एक कार में सवार पूरा परिवार बदायूं जनपद से शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहा था इस दौरान हादसा हुआ, हादसे में पांच कार सवार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला भी घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है।

आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बुधवार को हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल है। आम से भरा मैक्स पिकअप तेज रफ्तार से आ रहा था और डिवाइडर से टकरा गया और मॉर्निंग वॉक पर आए सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को कुचल डाला। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, इस दुर्घटना में पिकअप चालक की भी मौत हो गई और क्लीनर घायल है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से आम भरकर पिकअप मैक्स आगरा मंडी की तरफ तेजी से आ रहा था और हाइवे से आते हुए सर्विस रोड पर पलट गया जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |