शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाकर खूब रोए पति पराग त्यागी
June 29, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का अंतिम संस्कार बीती शाम मुंबई में किया गया. वहीं आज सुबह एक्ट्रेस के पति पराग ने उनकी अस्थि विसर्जन की रस्म निभाई. इस दौरान पराग अपनी पत्नी शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाए नजर आए. उनका वीडियो देख हर कोई भावुक हो गया
शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार के बाद संडे की सुबह एक्टेस के पति पराग त्यागी और उनकी फैमिली श्मशान घाट पहुंची. जहां से उन्होंने शेफाली की अस्थियां ली. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पराह अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोते दिखे. वीडियो में शेफाली के पिता भी पराग के साथ नजर आए. दोनों को इस हाल में देखकर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में उन्हें हिम्मत रखने को कह रहे हैं.
इसके अलावा एक और वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पराग वाइफ शेफाली जरीवाला की अस्थियों का विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस की फैमिली भी पराग का साथ देती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अस्थियों को समुद्र में बहाया गया है.
बता दें कि शेफाली जरीवाला का निधन शुक्रवार की देर रात हुआ. एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद पति पराग उन्हें अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक्ट्रेस के अचानक निधन से उनकी मां और पिता का भी बुरा हाल है. इसके अलावा एक्ट्रेस के दोस्त भी सदमे में हैं. उनके अंतिम संस्कार में पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, रश्मि देसाई और सुनिधि चौहान समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे.