शतक लगाने वाले खिलाड़ी को किया रिटायर आउट, बन गया टीम का मजाक
June 28, 2025
इस साल आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ, जब टीम ने बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट कर दिया और उसकी जगह दूसरे बल्लेबाज को क्रीज पर भेज दिया. टीम ऐसा कदम तब उठाती है जब, क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज रन बनाने से जूझ रहा हो. टीम की यही सोच होती है कि उस बल्लेबाज की जगह दूसरे बैट्समैन को भेजे, जो तेजी से रन बनाए. एक ऐसा ही वाकया अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में देखने को मिला, लेकिन यहां पर उस बल्लेबाज को हटाया गया, जिसने शतक जड़ा था. टीम ने शतक लगाने वाले खिलाड़ी की जगह दूसरे बल्लेबाज को भेजा. इसके बाद जो हुआ, उससे टीम का सिर्फ मजाक ही बन गया.
लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स का मुकाबला शुक्रवार को वॉशिंगटन फ्रीडम से हो रहा था. इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने शानदार शतक लगाया. फ्लेचर 18वां ओवर खत्म होने तक, 60 गेंदों में 104 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद टीम ने उन्हें वापस रिटायर्ड आउट करने का फैसला लिया. उनकी जगह टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को क्रीज पर भेजा.
फ्लेचर को रिटायर्ड आउट करने के बाद टीम ने रोवमैन पॉवेल को क्रीज पर भेजा. लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. पॉवेल 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. पॉवेल गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटे. नाइट राइडर्स का ये प्लान उनके बिल्कुल भी काम नहीं आया.
फ्लेचर की शानदार शतकीय पारी भी नाइट राइडर्स टीम को जीत नहीं दिला सकी. फ्लेचर की पारी की बदौलत नाइट राइडर्स ने वॉशिंगटन फ्रीडम के सामने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. वॉशिंगटन ने इस लक्ष्य को रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. वॉशिंगटन टीम के लिए मिचेल ओवन ने 43, ग्लेन मैक्सवेल ने 42 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली.