अमेठीः जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, घायल
June 18, 2025
अमेठी। दरवाजे पर मिट्टी डालने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे।मारपीट में एक पक्ष की महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी तीखी खबर की पुष्टि नहीं करता है। वहीं एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी ळें दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के पलिया पश्चिम गांव का है जहाँ के रहने वाले सुरेश कुमार पासी पुत्र रामपाल पासी का आरोप है की वो आज सुबह अपने दरवाजे पर मिट्टी डाल रहा था तभी विपक्षी जगत नारायण,रामकुमार,शिवा समेत कई लोग पहुँचे और लाठी डंडो और फावड़े से हमला कर दिया।दबंगो के हमले में महिला समेत तीन लोगो को गंभीर चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पूरे मामले पर कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।