संग्रामपुर:डीएपी खाद नदारद, भटक रहे किसान
June 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को अमेठी इफ्फको केंद पर आए किसान उमेश कुमार, विवेक मिश्र, रामकृष्ण, अशोक कुमार ने बताया कि समिति में डीएपी खाद लेने आये पर यूरिया ही केंद्र पर है डीएपी नदारद है। चार दिनों से परेशान है पर कही भी डीएपी नही मिल रही है। अब हम किसानों को प्राइवेट दुकानों से मजबूरन महंगे दामों में डीएपी लेना पड़ेगा। किसानों का आरोप है कि निजी खाद विक्रेता कमी की बात कहकर सरकारी रेट से 80 से 100 रुपये अधिक की वसूली कर रहे हैं। डीएपी न होने से किसानों में भारी रोष है।