लखनऊ: उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति का 87वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ
June 22, 2025
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुवल के अंतर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति, लखनऊ का 87वां प्रांतीय अधिवेशन भव्य रूप से लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में असीम अरुण, मंत्री-समाज कल्याण विभाग, उ.प्र. शासन, की गरिमामयी अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस आयोजन में प्रदेश भर के जनपदों से आये सैकड़ों प्रतिनिधियों, समिति के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया। समिति का यह अधिवेशन प्रदेश में अपराध निरोध, जेल सुधार, सामाजिक पुनरुत्थान, महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध नियंत्रण जैसे विषयों पर किये गए कार्यो की समीक्षा तथा आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। समिति विगत 87 वर्षो से निस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य कर रही है जो स्वयं के ससाधनों और सेवा-भावना के आधार पर राज्य के विभिन्न जनपदों में निम्नलिखित क्षेत्रों में सक्रिय है, जेल में निरुद्ध आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों के लिए आर्थिक सहायता जुटाकर रिहाई कराना, यातायात व्यवस्था में सहयोग एवं जागरूकता कार्यक्रम, साइबर क्राइम व महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति) के तहत जागरूकता शिविर, चिकित्सा जांच व उपचार हेतु मुफ्त मेडिकल कैंप, विभिन्न धार्मिक पर्वो, त्योहारों पर शांति व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग, समाज कल्याण योजनाओं का प्रचार- प्रसार गाँव गाँव तक करना है। समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने समिति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं प्रदेशव्यापी सेवाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि समिति न केवल अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में बल्कि समाज के समस्त वर्गो को जोड़ते हुए एक सामाजिक सरोकार के रूप में कार्य कर रही है। मंत्री असीम अरुण ने समिति की सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा आज के युग में हर कार्य के पीछे किसी न किसी लाभ की अपेक्षा होती है, किन्तु जिस प्रकार यह समिति पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है, वह वास्तव में सराहनीय है। समाज कल्याण विभाग द्वारा समिति को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये गणमान्य पदाधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख रूप से आर०एस० वर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व सचिव, उत्तर प्रदेश शासन (वाइस चेयरमैन), शिव प्रकाश मिश्र सेनानी-वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पंकज जयसवाल-चेयरपर्सन, आर्य कन्या शिक्षक ग्रुप, प्रयागराज, संतोष कुमार (वाइस चेयरमैन), राकेश द्विवेदी, प्रेम शंकर गुप्ता, नरेन्द्र कुमार (समाजसेवी), पवन कुमार गुप्ता, अमर बहादुर सिंह, बी.पी. पाण्डेय, चंद्रशेखर अग्निहोत्री, राजेश कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।