अमेठीः सपा सुप्रीमो का जन्मदिन आज! 52 जरूरतमंदों को मिलेगी साइकिल
June 30, 2025
अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज 10 बजे अमेठी जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय, गौरीगंज में आयोजित होगा। समाजवादी पार्टी नेता डॉ. सिंधु जीत सिंह द्वारा समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए एक प्रेरणादायक पहल की जा रही है। वे अखिलेश यादव के जन्मदिवस की वर्षगांठ पर 52 चिन्हित जरूरतमंदों को साइकिलें भेंट करेंगे, जो कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक संवेदना का प्रतीक होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी अमेठी के प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन पार्टी की जनसेवा की नीति को सशक्त बनाता है, इस अवसर पर कई प्रमुख समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।