Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भारतीय सेना को जल्द मिलेंगी 4.25 लाख स्वदेशी कार्बाइन


क्लोज बैटल के लिए भारतीय सेना को जल्द स्वदेशी कार्बाइन मिलने जा रही है. डीआरडीओ की ओर से तैयार इस कार्बाइन का उत्पादन प्राईवेट कंपनी भारत फोर्ज करेगी. भारतीय सेना को करीब 4.25 लाख कार्बाइन की जरूरत है.

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाते हुए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने एक शानदार कार्बाइन बनाई है. यह कार्बाइन हल्की होने के साथ-साथ कॉम्पैक्ट और बेहद ही सशक्त है. इसका नजदीकी लड़ाई में कोई तोड़ नहीं है.

डीआरडीओ और भारत फोर्ज लिमिटेड की ओर से बनाया गया कार्बाइन का डिजाइन, भारतीय सेना को सबसे ज्यादा पसंद आया है. इस कार्बाइन बंदूक को पुणे स्थित आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट ने डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई है. भारतीय सेना से डीआरडीओ और भारत फोर्ज को क्लोज क्वार्टर बैटल (CQB) कार्बाइन के लिए 2,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला.

डीआरडीओ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ”5.56x45 मिमी CQB कार्बाइन, जिसे आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (ARDE), डीआरडीओ की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है और भारत फोर्ज लिमिटेड की ओर से निर्मित, भारतीय सेना के आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) में एल1 के रूप में चुना गया है."

डीआरडीओ के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए जो टेंडर निकाला था, उसमें भारत फोर्ज एल-1 यानी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि 2,000 करोड़ का यह टेंडर भारत फोर्ज को ही मिलेगा. इन सीबीक्यू कार्बाइन की रेंज करीब 200 मीटर है.

डीआरडीओ और भारत फोर्ज लिमिटेड ने इस सीक्यूबी यानी क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन खासतौर से नजदीकी लड़ाई के लिए बनाई है. मसलन युद्ध के क्षेत्र में या फिर आतंकियों के एनकाउंटर के वक्त जब दुश्मन के साथ आमने-सामने की लड़ाई हो रही हो, तो ये कार्बाइन भारतीय सेना के लिए बेहद असरदार रहेगी.

ये हल्की होने के साथ-साथ तेज और छोटी है. इसका वजन सिर्फ 3 किलो के आसपास है, तो सैनिक इसे लंबे समय तक आसानी से ले जा सकते हैं. इसकी विशेषता की बात की जाए तो यह कार्बाइन कॉम्पैक्ट और अत्यधिक प्रभावी है, जो इसे विशेष बलों और आतंकवाद विरोधी इकाइयों के लिए एक आदर्श हथियार बनेगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |