Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सीएम योगी सख्त! 4 प्रोजेक्ट मैनेजर और 3 जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ एक्शन


योगी सरकार ने एक बार फिर लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस बार परती भूमि विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के 4 प्रोजेक्ट मैनेजर और 3 जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इन सभी को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। वहीं सीएम योगी ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लापरवाह अधिकारियों के कार्य में कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं आता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

परती भूमि विकास विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी के मुख्य कार्य अधिकारी जीएस नवीन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप समय-समय पर योजनाओं की प्रगति को लेकर विभागीय समीक्षा की जाती है। इसी क्रम में हाल ही में योजना के प्रोजेक्टर मैनेजर और जूनियर इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर और जूनियर इंजीनियरों से परियोजनाओं के डीपीआर के अनुसार पिछले पांच वर्षों में किये गये कार्यों के विवरण की जानकारी की मांगी गई। इसमें चार प्रोजेक्ट मैनेजर और तीन जूनियर इंजीनियर कार्यों का विवरण नहीं दे सके। इसके साथ ही ये लोग वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना के बारे में भी नहीं बताया सके।

हाल में हुई बैठक में कार्य में सुस्ती और लापरवाही की वजह से चार प्रोजेक्ट मैनेजर और तीन जूनियर इंजीनियरों की कार्यशैली पर सवाल उठे। सीएम योगी ने इसे गंभीरता से लिया और इसके बाद एक्शन लिया गया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर कार्रवाई के बावजूद वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करते हैं, तो भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

सीओ जीएस नवीन ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रथम और द्वितीय की समीक्षा की गई। इसमें प्रयागराज के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह, महोबा के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमाार, चित्रकूट कर्वी (।।) के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र सिंह निरंजन और प्रतापगढ़ के प्रोजेक्ट मैनेजर चमन सिंह को कार्यों में लापरवाही के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई गई है। इसके साथ ही प्रयागराज के जूनियर इंजीनियर विश्वजीत यादव, प्रतापगढ़ प्रथम भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के जूनियर इंजीनियर दिनकर और आशीष कुमार यादव को भी कार्यों में लापरवाही के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |