गुड न्यूज! 'द फैमिली मैन 3' से सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक
June 24, 2025
'पंचायत' सीजन 4 की रिलीज के बाद अब दर्शकों को प्राइम वीडियो की अगली सीरीज फैमिली मैन 3 का इंतजार है. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाला है. वेब सीरीज की रिलीज से पहले मेकर्स ने 'द फैमिली मैन' 3 का पहला पोस्टर रिवील कर दिया है.
'द फैमिली मैन' 3 से मनोज बाजपेयी का पहला लुक सामने आ गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर सीरीज को पोस्टर शेयर किया है जिसमें मनोज बाजपेयी का दमदार लुक देखने को मिला है. चारों तरफ से बंदूकधारियों से घिरे एक्टर हैरान होते नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ प्राइम वीडियो ने लिखा- 'सभी की नजरें हमारे 'द फैमिली मैन' पर हैं. 'द फैमिली मैन' ऑन प्राइम, नया सीजन, जल्द ही आ रहा है.'
'द फैमिली मैन' 3 का फर्स्ट पोस्टर देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं. मनोज बाजपेयी को दोबारा श्रीकांत तिवारी के रोल में देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'गैंग वापस आ गया है.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'श्रीकांत तिवारी और जेके इज बैक.' एक यूजर ने लिखा- 'आखिरकार लंबे समय के बाद हमें जेके के साथ श्रीकांत तिवारी मिल ही गए.'
इसके अलावा एक यूजर ने सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कमेंट किया. यूजर ने लिखा- 'सर 12वीं क्लास से लेकर ग्रेजुएशन भी पूरा हो गया है, अब तो एक फाइनल डेट बता दो और कितना इंतजार करूं.'
'द फैमिली मैन' 3 की स्टार कास्ट की बात करें तो सीजन 1 में नजर आईं गुल पनाग तीसरे सीजन में वापसी करने वाली हैं. मनोज बाजपेयी के साथ-साथ तमिल स्टार संदीप किशन, जुगल हंसराज, श्रेया धनवंतरी और दर्शन कुमार अहम किरदार में नजर आएंग. इसके अलावा दलीप ताहिल, सीमा बिस्वास, विपिन कुमार शर्मा और हरमन सिंघा भी स्टार कास्ट का हिस्सा है.