ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने खरीदा 2 हजार करोड़ का जंगी सामान
June 24, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के अस्थायी तौर से समाप्त होने के बाद भारतीय सेना ने करीब 2000 करोड़ के ड्रोन, मिलिट्री व्हीकल, रडार और दूसरे जरूरी सैन्य उपकरणों की इमरजेंसी (आपातकालीन) खरीद की है. इन सभी हथियारों और सैन्य उपकरणों का इस्तेमाल आतंकवाद विरोधी अभियान में किया जाएगा. पिछले डेढ़ महीने में रक्षा मंत्रालय ने ऐसे कुल 13 करार किए हैं.
रक्षा मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में भारतीय सेना की ऑपरेशन्स क्षमता को मजबूत करने के लिए इन अनुबंधों को अंतिम रूप दिया है. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय सेना के लिए 2,000 करोड़ रुपए के कुल स्वीकृत आउटलेट (परिव्यय) में से 1981.90 करोड़ रुपए की राशि के इन अनुबंधों को अंतिम रूप दिया गया है.
आपातकालीन खरीद व्यवस्था के अंतर्गत फास्ट-ट्रैक प्रक्रियाओं के माध्यम से निष्पादित इस खरीद का मकसद आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में तैनात सैनिकों के लिए स्थितिजन्य जागरूकता, मारक क्षमता, गतिशीलता और सुरक्षा को बढ़ाना है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, तेजी से क्षमता वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए इस अधिग्रहण को कम समय सीमा में पूरा किया गया. दरअसल, हथियारों की खरीद को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सेना को समय से सैन्य साजो सामान की आपूर्ति नहीं हो पाती है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने सेना को इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट का रास्ता निकाला है. इस प्रक्रिया से सेना तुरंत किसी भी हथियार या रक्षा उपकरण को खरीद सकती है.
यह खरीद भारतीय सेना को उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आधुनिक और पूरी तरह से स्वदेशी प्रणालियों से लैस करने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह आपातकालीन खरीद व्यवस्था, तत्काल क्षमता अंतराल को पाटने और महत्वपूर्ण परिचालन उपकरणों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
पहलगाम हमले (22 अप्रैल) का बदला लेने के लिए पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) में आठ (08) आतंकी ठिकानों को तबाह किया था
ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे. ऐसे में भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस पर बड़े हवाई हमले किए थे.10 मई को पाकिस्तान ने भारत से युद्ध विराम की गुहार लगाई थी. ऐसे में भारत ने अस्थायी तौर से सैन्य ऑपरेशन रोक दिए थे. भारत ने हालांकि, ये भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया है, खत्म नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि अगर फिर भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा.ऐसे में भारतीय सेना को अपने काउंटर टेररिज्म वॉरफेयर को धार देने की सख्त जरूरत थी. ऐसे में 2000 करोड़ की इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट की गई है.