बलियाः हज-2026 के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश व समय सीमा निर्धारित
June 23, 2025
बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया, मुंबई, द्वारा हज-2026 के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए निम्न निर्देश व समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें हज-2026 की अधिकारिक घोषणा जुलाई 2025 में संभावित है। हज -2026 के लिए पासपोर्ट मशीन पठित होना आवश्यक है। हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य
नहीं होगा। हज-2026 के आवेदन के लिए पासपोर्ट की वैघता 31 दिसम्बर 2026 तक होना आवश्यक है, जो इच्छुक आवेदक हज -2026 की यात्रा के लिए नये पासपोर्ट का आवेदन कर रहे हैं। उनको सलाह दी जाती है कि नुसूक पोर्टल की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने पासपोर्ट में सरनेमध्लास्ट नेम का कालम खाली न छोड़ें। इच्छुक आवेदक अपना मूल अन्तराष्ट्रीय पोसपोर्ट तैयार रखें, जिनके पास 31 दिसम्बर 2026 तक की वैद्यता का पासपोर्ट उपलब्ध है वह आवेदन हेतु तैयार रहें। जिनके पास पासपार्ट 31 दिसम्बर 2026 तक वैद्य नहीं है वह नया पासपोर्ट बनवा लें। इसके लिए वह तत्काल
पासपोर्ट कार्यालयों में आवेदन कर दें, ताकि जुलाई 2025 में हज-2026 की घोषणा होने पर ऑनलाइन आवेदन हेतु उनके पास पोर्ट उपलब्ध रहे।