भारतीय सेना ने नागास्त्र-1R ड्रोन को खरीदने का दिया ऑर्डर
June 23, 2025
भारतीय सेना अपने को और मजबूत कर रही है। दुश्मन को हर मोर्चे पर कड़ा जवाब देने के लिए सेना ने नागास्त्र-1R (NAGASTRA-1R) नाम के ड्रोन को खरीदने का ऑर्डर दिया है। भारतीय सेना द्वारा कुल 450 खरीदे जा रहे हैं।
नागास्त्र-1 एक स्वदेशी रूप से विकसित भारतीय आत्मघाती ड्रोन (सुसाइड ड्रोन) है। इसे नागपुर की इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL), जो सोलर इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। इसी कंपनी ने नागास्त्र-1R को डिजाइन और विकसित किया है।
नागास्त्र-1R ड्रोन हवा में मंडराकर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। यह दुश्मन के बंकर, प्रशिक्षण शिविर, लॉन्च पैड और अन्य सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है। बिना सैनिकों की जान को जोखिम में डाले ये ड्रोन दुश्मन से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।