पहलगाम आतंकी हमला: डिफेंस मिनिस्ट्री की हाईलेवल मीटिंग में आदेश- नेवी, एयरफोर्स और आर्मी रहें अलर्ट
April 23, 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे. वे इसके बाद हमले की जगह पर भी गए. दूसरी ओर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की हाई-लेवल मीटिंग चल रही है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं. अब एक और बड़ी जानकारी सामने आयी है. पहलगाम हमले के बाद आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच भी सामने आ गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को तीन स्केच जारी किए. हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं. आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा का नाम इस लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों की कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की है. भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन चला दिया है. इन सभी तलाश जारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले वाली जगह पर आतंकी करीब 40 मिनट तक थे. इन लोगों ने हमले को लेकर पहली प्लान बना लिया था और इनके भागने का रूट भी तय था. ये आतंकी पहले पीर पंजाल की पहाड़ियों में पहुंचे और इसके बाद आगे बढ़े. हमले के बाद भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. नौसेना और वायुसेना भी हाई अलर्ट पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊद अरब दौरे के लिए रवाना हुए थे. उनके जाने के बाद पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी को दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा. इस दौरान अहम बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी का हवाई रूट बदल गया. वे उस हवाई रास्ते से नहीं आए, जिससे गए थे. पीएम मोदी नई दिल्ली लौटते वक्त पाकिस्तान के एयर स्पेस से होकर नहीं आए. लेकिन वे जाते वक्त पाक एयर स्पेस से होकर ही गए थे.