देश में दंगा और गृह युद्ध कराना चाहते हैं आतंकी-बाबा रामदेव
April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगवालर को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद इसे सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है. इस हमले पर पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव ने दुख जताया है. बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में भारत सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बाबा रामदेव ने कहा, ''पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं को मारा गया है. आतंकियों ने यह हमला भारत में हिंदु-मुसलमानों की एकता को भंग करने के लिए किया है. वह चाहते हैं कि भारत के गली-मोहल्लों में हिंदू और मुसलमानों के बीच झगड़ा हो.'' उन्होंने कहा, ''यह आजाद भारत में हिंदुओं को टारगेट की गई सबसे बड़ी आतंकी घटना है.''
रामदेव ने आगे कहा, ''आतंकियों की मंशा देश में दंगा और गृहयुद्ध छेड़नी की है. इनके मंसूबों को भारत के लोग कामयाब नहीं होने देंगे. देश के हर व्यक्ति को अब सेना के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा होना होगा.'' उन्होंने कहा, ''हिंदुस्तान में दो तरह के मुसलमान हैं. एक वो मुसलमान हैं जो कुरान, इस्लाम और हिंदुस्तान को गौरव देता है और दूसरे वो मुसलमान हैं, जो लोगों में कट्टरतावाद भर रहे हैं. ऐसे लोग चाहते हैं कि खून खराबा हो, घृणा पैदा हो और लोगों में नफरत पैदा हो.''
बाबा रामदेव ने कहा, ''पाकिस्तान से भारत विरोधी गतिविधियां हो रही हैं. ये लोग ऐसे लोगों को फंडिंग कर रहे हैं. मेरी भारत सरकार से विनती है कि अब पीओके का विलय भारत में होना चाहिए. साथ ही आतंकियों के कैंप को धवस्त करना चाहिए. भारत के दुश्मन देशों ने भारत के ऊपर बुरी नज़र रखी हुई है. अब इनको सबक सीखाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, ''जो कट्टर इस्लामिक उन्माद है, वह देश के लिए खतरनाक है. दिलों में जहर घोल दिया गया है. गलत मंसूबों को अब पलने नहीं देना है. अब हिंदुस्तान में सभी धर्म के लोगों को मिल जुलकर रहना है. भारत की एकता को टूटने नहीं देना है