लखनऊ: मृतक अधिवक्ता परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति सहायता
April 20, 2025
लखनऊ । दीवानी न्यायालय प्रांगण में स्थिति सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता कल्याणकारी एसोसिएशन के तत्वाधान में संस्था के संरक्षकध् संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय माननीय अब्दुल मोईन व विशेष अतिथि न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय माननीय मंजीव शुक्ला व जिला जज माननिया बबीता जी की उपस्थिति में हुआ जिसमें जिले की विभिन्न बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों मुख्यतः उच्च न्यायालय स्थित अवध बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री आर. डी. शाही व महामंत्री श्री मनोज द्विवेदी तथा सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष श्री रमा शंकर सिंह व लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष व प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद जावेद कैसर एडवोकेट एवं आगामी 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव के एल्डर कमेटी चेयरमैन श्री परमानन्द श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में समलित भाइयों बहनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया तथा मृतक अधिवक्ता परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति धनराशि का चेक व शुभकामनाएं तथा जीवन में सफलता हासिल किए जाने का आशीर्वाद प्रदान किया और कार्यक्रम में पधारे सभी ने करतल ध्वनि से एसोसिएशन के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय ज्ञान सिंह एडवोकेट की सराहना व प्रशंसा किया।