कूड़ा बीनने को लेकर दिल्ली में हुआ डबल मर्डर
April 23, 2025
दिल्ली के आजादपुर सब्जीमंडी में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने 3 लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले के बाद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को फोन पर सूचना दी। जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया और एक का इलाज अभी जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया था।
दरअसल यह पूरा विवाद कूड़ा बीनने को लेकर हुआ, जो खूनी खेल में बदल गया। मामला दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का है। आबिद, कमल और अजमल रोजाना की तरह आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ा बीन रहे थे तभी वहां फुटपाथ पर बैठे 2 व्यक्तियों ने इन तीनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और पैसे की मांगे, जब इन तीनों ने विरोध किया तो चाकू से हमला बोल दिया। इस विवाद में एक शख्स घायल भी हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आबिद, कमल और अजमल यह तीनों कूड़ा इकट्ठा करके उसे बेचने का काम करते हैं। घायल आबिद के मुताबिक, यह तीनों आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे, इसी दौरान फुटपाथ पर बैठे एक शख्स ने तीनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और कूड़ा उठाने की एवेज में पैसे की डिमांड करने लगे जिसका तीनों ने विरोध किया। इसके बाद फुटपाथ पर बैठे दोनों शख्स ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में कमल और अजमल की मौत हो गई और आबिद घायल हो गया। फिर आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। दोनों को एक-एक चाकू लगा और उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, आबिद के दाहिने हाथ पर चाकू लगा और उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि लगभग 12. 45 बजे, BJRM अस्पताल से MLC के बारे में थाना आदर्श नगर को सूचना मिली। मौके पर पुलिस गई जहां घायल पीड़ित आबिद ने अपना बयान दिया जिससे, यह पता चला है कि यह घटना मुख्य जीटीके रोड पर आजादपुर सब्जी मंडी में लाल बत्ती के पास मामूली कहासुनी के बाद हुई। आगे पुलिस ने बताया कि हमले में दो अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। बीएनएस की धारा 103(1)/109(1)/3(5) के तहत एफआईआर संख्या 325/24 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।